पीलीभीत: चोरी के शक में घर से ले जाकर युवक की पिटाई, पुलिस बोली- मेडिकल में कोई चोट नहीं...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को कुछ लोग सिपाही की मदद से घर से ले गए और उसकी पिटाई कर दी। युवक की हालत बिगड़ने पर उसे गांव के बाहर छोड़कर चले गए। पीड़ित के भाई ने पुलिस से शिकायत की। वहीं, पुलिस का तर्क है कि युवक का मेडिकल परीक्षण कराए जाने पर कोई चोट नहीं निकली है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
घटना हजारा क्षेत्र के नहरोसा गांव की है। 25 वर्षीय अवधेश कुशवाहा खेतिहर मजदूर हैं। आरोप है कि बुधवार की दोपहर करीब चार बजे गांव से दो-ढाई किलोमीटर दूरी पर स्थित एक फॉर्म हाउस से चार लोग उसके घर पहुंचे। जिसमें एक सिपाही भी शामिल था।
मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर युवक को घर से जबरन ले जाकर गाड़ी में बिठा लिया। फिर फॉर्म हाउस पर लेजाकर मारपीट की गई। चोरी स्वीकार न करने और हालत बिगड़ने पर गांव के बाहर छोड़कर चले गए। अवधेश ने घर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया।
गुरुवार को अवेधश के पक्ष में कई ग्रामीण आ गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आरोप लगाया कि एक सिपाही की मदद से तीन लोगों ने अवधेश को घर से जबरन ले जाकर पिटाई की है। इसी में उसकी तबीयत बिगड़ने की बात कही। पीड़ित के भाई राजेश कुशवाहा ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
युवक को घर से उठाकर ले जाने और उसमें सिपाही के शामिल होने के आरोप निराधार हैं। शिकायत पर एनसीआर दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया गया था। जिसमें मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं। लगाए गए आरोप गलत हैं--- प्रमेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष हजारा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पढ़ाने का तरीका किया आसान तो छात्रों को सहज लग रही गणित, तैयार की मैथ स्लैब लैब
