हरदोई अधिवक्ता संघ चुनाव : वोटों की गिनती जारी, सर्वाधिक मतों से वरिष्ठ सदस्य बने केके अवस्थी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। अधिवक्ता संघ वार्षिक चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह से प्रारंभ हो गई है। अभी तक वरिष्ठ सदस्य पदों की ही मतगणना पूरी हुई है। जिसमें केके अवस्थी सर्वाधिक मत पाकर विजयी घोषित किए गए।
    
सबसे पहले वरिष्ठ सदस्य के मतों की गिनती प्रारंभ हुई। जिसमें के के अवस्थी को 537 मत प्राप्त हुए। आरके गुप्ता को 477, के के मिश्रा को 773, हिमांशु सिंह को 457, मनोज श्रीवास्तव को 455 तथा सर्वेंद्र कुमार सिंह को 425 मत प्राप्त हुए। 6 वरिष्ठ सदस्यों के निर्वाचन में श्री अवस्थी को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार कनिष्क सदस्य पद पर छः प्रत्याशी विजय घोषित किए गए। जिसमें कमल कृष्ण श्रीवास्तव को 622 ,विवेक सिंह को 567, सुनील कुमार सिंह को 470, अनिल शर्मा को 482, रामनिवास को 440 तथा मदन पांडे को 542 मत प्राप्त हुए ।संयुक्त मंत्री प्रशासन में शशिकांत सिंह 61 मतों से जीते। 

वहीं संयुक्त मंत्री प्रशासन में लक्ष्मीकांत पांडे को 666 मत प्राप्त हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी वीरेंद्र  को पराजित किया उन्हें 584 मत प्राप्त हुए। मतगणना को लेकर सुबह से ही अधिवक्ता संघ परिसर में  ढोल नगाड़ों से विजई प्रत्याशियों के समर्थक जीत का आनंद उठा रहे हैं। जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक रंग-  गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मना रहे हैं। अध्यक्ष व महामंत्री पद की गणना देर शाम तक पूरी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : अतीक के वकील विजय मिश्र पर दो मुकदमों में दाखिल हुई चार्जशीट, रंगदारी मांगने का आरोप तय

संबंधित समाचार