रायबरेली: चोरों ने घर से लाखों का सामान किया पार, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सतांव, रायबरेली। गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में विगत डेढ़ माह से चोर खाकी को खुलेआम चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात भी चोरों ने एक घर को निशाना बनाया तथा लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। गुरुबक्शगंज थाने से महज कुछ दूरी पर गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने अजय कुमार पुत्र मिश्री लाल के घर को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते कमरे के अन्दर घुसे और बड़े बक्से के अन्दर रखे सूटकेस से नकदी व सोने चांदी के आभूषण पार कर दिये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त पीड़ित को जल्द ही घटना के अनावरण का भरोसा दिलाया। थाने के नजदीक हुई इस चोरी से क्षेत्र के आम लोगों में बेखौफ चोरों को लेकर दहशत का माहौल है।

ज्ञात हो कि विगत डेढ़ माह के भीतर चोरों ने 16 नवम्बर की रात क्षेत्र के पूरनपुर गाँव निवासी शिवबहादुर के घर का तोड़कर नकदी समेत जेवरात पार कर दिये, 20 नवंबर की रात चोरों ने पूरे जमीदार गाँव निवासी सुशील के घर को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात पार किये, 20 नवम्बर की रात ही चोर मलिकमऊ चौबारा निवासी देवीशंकर द्विवेदी की मोटरसाइकिल उनके दरवाजे से उड़ा ले गये। पुलिस अभी तक इन मामलों के खुलासे की कड़ी भी न ढ़ूंढ़ सकी है।

यह भी पढ़ें: पूर्व शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी को हुई तीन साल की सजा, MP-MLA COURT ने सुनाई सजा, लगाया 10 लाख का अर्थदंड

संबंधित समाचार