LU ग्रामीणों को देगा निशुल्क विधि परामर्श, प्रोफेसर बोनो क्लब ने लिया बीकेटी चंदाकोडर गांव को गोद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित संस्था प्रो. बोनो क्लब ने तहसील बीकेटी स्थित ग्राम- चंदाकोडर को आज गोद लिया। विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कुलपति आलोक राय ने बताया भारत सरकार की न्याय बन्धु स्कीम के तहत शुक्रवार को  शैक्षिक सत्र 2023 - 24 के लिए गांव को गोद लिया गया है। 

प्रो. बोनो क्लब के संकाय प्रभारी डॉ. अलोक कुमार यादव ने बताया कि प्रो. क्लब के प्रो. बोनो एसोसिएट शैक्षिक सत्र (2023 - 24) में प्रत्येक महीने गांव जायेंगे और ग्रामवासियों को नि:शुल्क विधिक सहायता और जानकरी उपलब्ध करायेंगे।  साथ ही साथ ग्रामवासियों को सरकरी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जायेगा। 

इसी क्रम में क्लब के प्रो. बोनो एसोसिएट ने ग्रामवासियों के निःशुल्क विधिक सहायता , विधिक जानकारी और  सरकरी कल्याणकारी योजनाओ के प्रचार प्रसार हेतु डोर टू ड़ोर अभियान चलाया। प्रो बोनो क्लब के छात्र संयोजक मनीष तिवारी ने बताया कि अभियान में लगभग 130 घर जा कर लोगों से बात की और उनकी जो भी समस्याविधि से सम्बंधित थी उनको नोट करके लाया गया है जल्द ही गावं में कैंप लगा के , उनकी समस्यों का निवारण किया जायेगा। छात्र संयोजक नेये  भी बताया कि  ग्रामवासियों को लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों कि मध्यस्थता के लिए भी प्रेरित किया गया। 

कार्यक्रम में संकाय प्रमुख प्रो. ( डॉ) बीडी सिंह , प्रो. हरीश चन्द्र  , डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी और क्लब के  प्रो. बोनो एसोसिएट मनीष, आदित्य, आदित्य  सोनि, कौशिकी,  अनुराग, रवि आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : हंडिया तहसील में अधिवक्ताओं के दो गुटों में हुआ जमकर बवाल, भारी फोर्स तैनात

संबंधित समाचार