Lucknow Route Diversion: कल से 25 दिसंबर तक बंद रहेगा टेढ़ी पुलिया से खुर्रमनगर मार्ग, इन रास्तों से करें आवाजाही

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

 डायवर्जन से वैकल्पिक रास्तों से करनी होगी आवाजाही

लखनऊ, अमृत विचार। खुर्रमनगर चौराहा से जगरानी तिराहा के बीच पुल का निर्माण कार्य चलेगा। इसके चलते 23 से 25 दिसंबर तक टेढ़ी पुलिया से खुर्रमनगर को जाने वाले रास्ते पर आवाजाही बंद रहेगी। इस रूट से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के लिये वैकल्पिक रास्ते तय किये गये हैं। डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि कोई परेशानी होने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन रास्तों से करें आवाजाही

  1. टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर से आने वाले वाहन जगरानी तिराहा तक जा सकेंगे, लेकिन खुर्रमनगर चौराहे की ओर रास्ता बंद मिलेगा।
  2. खुर्रमनगर चौराहे की ओर जाने वाहन टेढ़ीपुलिया चौराहा से कुर्सी रोड होकर, मामा चौराहा से चर्च रोड होते हुये रोहताश अपार्टमेंट तिराहे से बायें रहीमनगर चौराहा होकर 35वीं पीएसी, महानगर होकर कुकरैल बन्धा रोड पर पहुंचेंगे।
  3. रोहताश अपार्टमेंट तिराहे से पिकनिक स्पाट रोड होकर खुर्रमनगर चौराहा जा सकेंगे।
  4. जगरानी तिराहे से खुर्रमनगर चौराहे नहीं जा सकेंगे। इस रूट से आवाजाही करने वाले वाहनों को टेढ़ीपुलिया चौराहा से कुर्सी रोड होकर मामा चौराहा से चर्च रोड की ओर रवाना किया जायेगा।
  5. खुर्रमनगर चौराहा चौराहा से जगरानी तिराहा नहीं जा सकेंगे। इसके लिये वैकल्पिक मार्ग खुर्रमनगर चौराहा से रहीमनगर रोड होकर रोहताश अपार्टमेंट तिराहे से दाहिने मामा चौराहा, कुर्सी रोड से टेढ़ीपुलिया चौराहा निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: भोग-प्रसाद के लिए रामलला के ननिहाल से चावल व ससुराल से आएगा मेवा और आभूषण

 

संबंधित समाचार