मुरादाबाद : दरोगा व कांस्टेबल अनुपस्थित, चौकी में नाजिम कराता मिला समझौता

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमृत विचार लाइव: रामगंगा विहार चौकी बूथ पर अलर्ट मिली पुलिस, दांग व रेल चौकी बूथ के गेट पर बाहर से लगा मिला कुंडा, कैंप चौकी पर नहीं मिले पुलिसकर्मी

रामगंगा विहार पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही, चौकी कैंप पर फरियादियों में समझौता कराता नाजिम, डिप्टी गंज चौराहा स्थित पुलिस चौकी दांग और रेल पुलिस चौकी पर खाली पड़ी कुर्सियां।

मुरादाबाद, अमृत विचार। सर्दी रातों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की चौकसी, थाना-चौकी पर इंतजाम और किस चौकी पर किस जिम्मेदार की मौजूदगी सहित अन्य बिंदुओं को लेकर अमृत विचार की टीम ने गुरुवार रात पुलिस चौकियों का हाल जाना। जिगर कॉलोनी चौराहा स्थित कैंप पुलिस चौकी बूथ पर पुलिस कर्मियों की अनुस्थिति में एक व्यक्ति कई महिलाओं-पुरुषों के बीच समझौता करता मिला। नागफनी क्षेत्र में दांग पुलिस चौकी बूथ के गेट का बाहर से कुंडा लगा था। प्रस्तुत है रिपोर्ट...

रात के 9:10 बजे थे। रामगंगा बिहार पुलिस चौकी पर कांस्टेबल बाबर चौधरी मिले। बताया, जिला जज बेव मॉल जा रहे हैं, वहां उनकी सुरक्षा में चौकी के अन्य पुलिसकर्मी तैनात हैं। चौकी प्रभारी राजविंद्र कौर ने फोन पर बताया कि वह थाने में एक मुकदमे से संबंधित हाईकोर्ट के लिए कागज तैयार कर रही थीं। कांस्टेबल बाबर चौधरी ने बताया कि रामगंगा विहार चौकी पर अन्य कांस्टेबल अनिल कुमार और दो हेड कांस्टेबल अनिल खोखर, सोनू कुमार तैनात हैं। रात-दिन की ड्यूटी पर एक-एक होमगार्ड भी रहता है।

रात के 9:30 बज चुके थे। जिगर कॉलोनी चौराहा स्थित पुलिस चौकी कैंप पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिला। बूथ में 10-12 लोग बैठे थे, इनमें महिलाएं भी थीं। तीन लोग पुलिस बूथ के बाहर खड़े थे। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में विवाद हो गया था, इसलिए कुछ लोग बूथ में मौजूद हैं। भीड़ के सामने बैठे व्यक्ति ने खुद को जिगर कॉलोनी के पार्षद रेहान का छोटा भाई नाजिम अली बताया। इसने कहा कि मोहल्ले में विवाद हो गया है। उसी का फैसला करा रहे हैं। कुछ देर बाद कांस्टेबल राधा रमण चौकी पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चौकी पर दो हेड कांस्टेबल प्रेमराज, अमित और चार कांस्टेबल अरुण, मनोज, राधा रमण, राजकुमार तैनात हैं। ये सभी क्षेत्र में गश्त पर हैं।

कौन है नाजिम अली, पार्षद को भी नहीं पता
कैंप चौकी पर पुलिसकर्मियों की अनुस्थिति में फैसला कराते मिला नाजिम अली कौन है, इसकी पड़ताल की तो वार्ड-31 (जिगर कॉलानी) की पार्षद रुचि चौधरी ने बताया कि उनके वार्ड में ब्लॉक बी-सी हैं। वार्ड-70 (ज्यारत शाहबुलाकी) की पार्षद शहाना जमाल हैं। इनके बेटे रेहान ने बताया, उनके वार्ड में जिगर कॉलोनी का ब्लॉक-ए-सी का कुछ हिस्सा शामिल है। रेहान ने कहा, उनके छोटे भाई इमरान हैं, वह किसी नाजिम अली को नहीं जानते।

दरोगा ने हरथला में दबिश में होना बताया
रात में रेल पुलिस चौकी की गतिविधि का हाल देखा गया। यहां बूथ के सभी कमरों के दरवाजों में बाहर से कुंडा लगा था। परिसर में कुर्सी खाली थी। पड़ोस में कई बाइकें खड़ी थीं। कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। चौकी इंचार्ज बिजेंद्र सिंह राठी को फोन कर उनकी लोकेशन पूछी तो बताया कि वह हरथाला कॉलोनी में एक दबिश में आए हैं। चौकी स्टाफ के बारे में कहा, यहां पर दो हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल तैनात हैं। बताया कि चौकी पर गार्ड था लेकिन, दबिश में आना था, इसलिए उसे साथ ले आए हैं।

चौकी पर सिर्फ दरोगा व एक कांस्टेबल
जिगर कॉलोनी चौराहा स्थित पुलिस चौकी कैंप के बाद अमृत विचार की टीम नागफनी थाना क्षेत्र में पहुंची। यहां डिप्टी गंज चौराहा स्थित पुलिस चौकी दांग के बूथ के गेट में कुंडा लगा था। बूथ पर कोई भी कांस्टेबल या होमगार्ड नहीं था। नागफनी थानाध्यक्ष चमन सिंह से पुलिस कर्मियों की अनुस्थिति का कारण पूछा गया। उन्होंने कहा, चौकी क्षेत्र में दरोगा के अलावा केवल एक ही कांस्टेबल नियुक्त है और उसे पूरे क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा है। इसलिए चौकी पर बैठने की बहुत जरूरत नहीं है।

सर्दी का सीजन है, ऐसे में चोरी, नकबजनी व गोकशी की घटनाओं की प्रबल संभावना रहती है। रात में चौकी पुलिस गश्त पर रहती है। क्षेत्र में अपराध को रोकने को गश्त अनिवार्य है। चौकी पर कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौजूदगी रहने की बात है तो वह रहते भी हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह भी गश्त या दबिश में सक्रिय होते हैं। साथ ही अपराध की रोकथाम को भी सजग रहते है। पुलिस के लिए जनता की सुरक्षा व अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता है।-मुनिराज जी, डीआईजी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद मंडल दौर पर सीएम योगी, किसान महासम्मेलन के मंच से जाटलैंड को साधेंगे

संबंधित समाचार