बरेली: हादसे में घायल छात्रा ने तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। स्कूल जाते समय ई-रिक्शा पलटने से घायल हुए छात्रा की आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार थाना बहेड़ी के मोहल्ला सकरश की रहने वाली 8 वर्षीय आकांक्षी पुत्री मुकेश की मां गीता ने बताया कि 19 तारीख को वह ई रिक्शा से स्कूल जा रही थी। ई-रिक्शा में 7 बच्चे सवार थे। गन्ना मिल के पास अचानक ई रिक्शा पलट गया। जिसमें आकांक्षी के गंभीर चोट आई थी और बाकी 6 बच्चों के हल्की चोट आने से वह अपने घर चले गए थे। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने आकांक्षी को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत ज्यादा सीरियस होने पर बरेली के लिए रेफर कर दिया। आकांक्षी ने आज सुबह इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार में मौत से खबर सुनते ही कोहराम मच गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार के लोगों ने ई रिक्शा चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। 

ये भी पढ़ें- बरेली एयरपोर्ट पर आज चेंजओवर करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

संबंधित समाचार