संत कबीर नगर: शेल्टर होम में नहीं मिला कोई लाचार, किसी कमरे में परीक्षार्थी तो किसी में आराम फरमाते दिखे व्यापारी
संतकबीरनगर। शहरी गरीबों को ठंड में आसरा देने के लिए जनपद मुख्यालय पर लाखों रुपए की लागत से बनाए गए शेल्टर होम में गरीबों की बजाय साधन सम्पन्न लोगों ने अपना ठिकाना बना लिया है। शनिवार को अमृत विचार संवाददाता ने रेलवे स्टेशन के पास बने बहु मंजिला सेल्टर होम के कार्यालय में केयर टेकर जयश्री शुक्ला अपने पति और बच्चे के साथ मौजूद मिलीं। उनके द्वारा बताया गया कि सेल्टर होम में कुल पांच कमरे और तीन बड़े हाल मौजूद हैं। कमरों में दो-दो बेड और हाल में 10-10 बेड लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि आज शेल्टर होम में 8 लोग ठहरे हुए हैं। भीतर जाकर देखा तो बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मेराज हुसैन और अशफाक नामक दो युवक सीढ़ियों से उतरते मिले। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे पिछले दो दिनों से यहां ठहरे हुए हैं। किसी ने उन्हें बताया कि यहां नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था है। वे खलीलाबाद स्थित प्रभादेवी महाविद्यालय में परास्नातक की परीक्षा देने आए हैं।
आगे बढ़ने पर एक कमरे में सुनीता देवी और गायत्री देवी नाम की दो महिलाएं मिलीं। उन्होंने बताया कि वे लखीमपुर खीरी से मुकदमा देखने आई हैं। रविवार को वापस लौट जाएंगी। अगले कमरे में एक बिस्तर पर एक अन्य युवक मिला। पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम रामदास है और वह बिहार के पटना से बरदहिया बाजार में ब्यापार के लिए कपड़े खरीदने आया है।
उसने बताया कि वह हर शुक्रवार को आता है और सोमवार को वापस लौट जाता है। तमाम अन्य ब्यापारी भी यहां नि:शुल्क ब्यवस्था के चलते आकर ठहरते हैं। कुल मिलाकर इस शेल्टर होम में गरीबों और जरुरतमंदों की जगह फ्री की सुविधाओं को लालची लोगों को ही आश्रय मिल रहा है। सेल्टर होम की केयरटेकर जयश्री शुक्ला ने बताया कि यहां गरीब भी आते रहते हैं।
उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि शेल्टर होम में किचन, बर्तन, गैस सिलेंडर के साथ ही पानी गर्म करने के लिए गीजर, सीसीटीवी कैमरे और गर्मी से बचने के लिए कूलर का प्रबंध है। उन्होंने बताया कि ठहरने वाले लोगों को भोजन दिये जाने का इंतजाम नहीं है। बिस्तरों पर बिछाए जाने वाले चद्दर वे स्वयं धुलती हैं। इसके अलावा शेल्टर होम की सफाई के लिए सफाई कर्मी उपलब्ध नहीं कराया गया है। कमरों और शौचालय आदि की सफाई भी वे अपने हाथों से ही करती हैं।
निरीक्षण कर दूर कराऊंगा सारी अव्यवस्थाएं: एसडीएम
इस बारे में बात करने पर एसडीएम सदर और नगरपालिका खलीलाबाद के प्रभारी ईओ शैलेश कुमार दूबे ने कहा कि शेल्टर होम का शीघ्र ही निरीक्षण करुंगा। इसे बेबस, निराश्रित और गरीबों के आसरे के लिए बनाया गया है। ऐसे ब्यक्ति जो कहीं भी कमरा लेकर रात गुजारने में सक्षम हैं उन्हें शेल्टर होम में ठिकाना नहीं बनाने दिया जाएगा। सफाई कर्मचारी की तैनाती भी शीघ्र ही करा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अब अयोध्या के लिए Air India की भी फ्लाइट, जानिए कब से शुरू होगी सर्विस और कितना है किराया
