बहराइच में आधी रात हुआ बड़ा बवाल, जनातियों और बारातियों में जमकर मारपीट - Video  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के पलरी बाग में लखनऊ से शनिवार को बारात आई। बारात पक्ष के कुछ लोगों ने जनाती पक्ष के लोगों से मारपीट शुरू कर दी। महिला और उसके बेटों की पिटाई की। जिसमें महिला और उसके बेटे घायल हो गए।

दरगाह थाना क्षेत्र के पलरी बाग निवासी एक व्यक्ति के यहां शनिवार को लखनऊ से बारात आई। मुस्लिम समुदाय की बारात में सभी कार्यक्रम आसानी से निपट गए। आरोप है कि रात 11.30 बजे वर पक्ष के लोगों ने वधू पक्ष के एक युवक से विवाद किया। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। बचाने आई महिला और उसके दूसरे बेटे की भी पिटाई की। इसके बाद कुछ लोगों ने ईंट भी फेंकी। 

महिला का कहना है कि 50 की संख्या में बारातियों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज गल्ला मंडी शिवम कनौजिया पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने मामले में बीच बचाव कराया। सुबह थाने आकर तहरीर देने  की बात कही। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जनातियों और बरातियों में मारपीट हुई थी। लेकिन रविवार सुबह दोनों पक्ष ने सुलह लगा दिया। जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें -टोल प्लाजा पर खड़ी कार से भिड़ा ट्रक, पुत्र की मौत-पिता घायल

संबंधित समाचार