बरेली: उत्तरायणी मेले की तैयारियों की समीक्षा, सात जनवरी को भूमि पूजन
बरेली, अमृत विचार। उत्तरायणी जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को उत्तरायणी मेला तैयारियों की समीक्षा की। इसमें बरेली क्लब मैदान में 13, 14 और 15 जनवरी को आयोजित होने वाले मेले के लिए 7 जनवरी की सुबह 10 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम का निर्णय लिया गया।
स्टेडियम रोड स्थित एक सभागार में समिति के अध्यक्ष अमित पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तरायणी मेला दिव्य और भव्य बनाने के लिए गहन चर्चा की गई। मेला प्रभारी भूपाल सिंह ने बताया कि सभी स्टाल बुक हो गए हैं। सांस्कृतिक प्रभारी पूरण दानु ने कहा कि मेला की रौनक बढ़ाने वाली सभी टीमों से संपर्क कर उन्हें बुक कर दिया है। इस बार उत्तराखंड सरकार भी अपनी टीमें भेज रही है।
डॉ. नवीन उप्रेती ने कहा कि स्मारिका का कार्य पूरा होने की तैयारी में है। रंग शौका समाज के दुग्तायल ने कहा कि हमारा समाज काफी खुश है और 50 नए सदस्य शामिल हैं। नए मनोनीत सदस्यों का परिचय भी कराया गया।
इस मौके पर डॉ. विनोद पागरानी ने समिति को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बैठक में महामंत्री मनोज पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र पंत, वरिष्ठ सचिव विनोद जोशी, मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा, पीसी पाठक, प्रमोद बिष्ट, केसी सती, पीएस जीना, आनंद सिंह भंडारी, गिरीश पांडेय, डीडी बेलवाल, अम्बादत्त, एनडी पांडेय, शंकर सिंह बोहरा, मोहन पाठक, प्रकाश पाठक, तारा जोशी, आशीष जोशी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं-बरेली: पुलिस के सामने सब्जी विक्रेता से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
