ज्योति छेत्री की निगाहें ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर
नई दिल्ली। युवा फारवर्ड ज्योति छेत्री के लिए हाल का स्पेन दौरा अनुभव हासिल करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा और अब उनकी नजर अगले साल रांची में होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह बनाने पर है। उन्नीस वर्षीय ज्योति वेलेंसिया में खेले गए पांच देशों के टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा थी। इससे पहले वह जूनियर टीम का अहम हिस्सा रह चुकी है।
इस साल महिला जूनियर एशिया कप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार ज्योति ने कहा,वेलेंसिया के दौरे से एक खिलाड़ी के रूप में मेरा आत्मविश्वास काफी बढा है और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले साल रांची में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए मुझे भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा,एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने के लिए पिछला साल वास्तव में काफी मददगार रहा और अब मैं प्रत्येक मौके का पूरा फायदा उठाना चाहती हूं।
पाकिस्तान हॉकी महासंघ को निलंबित कर सकता है एफआईएच
कराची। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) निलंबित कर सकता है क्योंकि कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर द्वारा पीएचएफ के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को उनके पूर्ववर्ती खालिद सज्जाद खोकर ने चुनौती दी है। खोकर 2015 से पाकिस्तान हॉकी महासंघ के अध्यक्ष हैं।
उन्होंने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपनी बर्खास्तगी और मीर तारिक हुसैन बुगाटी के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को चुनौती देंगे। खोकर ने कहा,‘‘मैं अदालत की शरण में जाऊंगा और जब तक यह असंवैधानिक और गैर कानूनी फैसला नहीं बदला जाता, तब तक हार नहीं मानूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं टकराव से बचना चाहता था लेकिन मुझे अब आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) और एफआईएच के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।’’ अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ नई नियुक्ति को सरकारी हस्तक्षेप मानकर पीएचएफ को निलंबित कर सकता है।
ये भी पढ़ें : फीफा ने ब्राजील फुटबाल परिसंघ को निलंबित करने की धमकी दी, जानिए क्यों?
