रामपुर : जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक वार्ड में चूहे का वीडियो वायरल, प्रशासन ने सुपरवाइजर को दी चेतावनी
रामपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बना आर्थोपेडिक वार्ड में चूहे का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर अस्पताल प्रशासन में खलबली मची हुई है। अस्पताल के जिम्मेदारों ने साफ-सफाई सुपरवाइजर को चेतावनी दी कि सभी वार्डों में चूहे मार दवा रखवाई जाए।
Video : जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक वार्ड में चूहे का वीडियो वायरल, जिला अस्पताल प्रशासन ने सुपरवाइजर को दी चेतावनी@RampurDm #rampurnews #ViralVideo pic.twitter.com/mmCvhUYGqJ
— Amrit Vichar Moradabad (@amritvicharmbd) December 25, 2023
जिला अस्पताल में पैर, हाथ फ्रैक्चर के रोगियों के लिए दूसरी मंजिल पर आर्थों वार्ड बना हुआ है। रोगियों का ऑपरेशन करने के बाद वार्ड में भर्ती कराया जाता है। सोमवार शाम से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वार्ड में रखे मरीजों की तीमारदारों के सामान कुतरता नजर आ रहा है।
वीडियो वायरल होने पर अस्पताल के जिम्मेदारों में खलबली मची हुई है। सीएमएस डा. एचके मित्रा ने बताया कि चूहे के वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में है। इसके लिए सुपरवाइजर को निर्देशित किया है कि सभी वार्डों में चूहे मार दवा रखवाई जाए।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सिपाही भर्ती में आयु छूट कराने को विधायक को सौंपा ज्ञापन
