मुरादाबाद : सिपाही भर्ती में आयु छूट कराने को विधायक को सौंपा ज्ञापन
कोविड-19 के बाद हुई भर्ती में दी गई थी दो से तीन वर्ष की छूट, विधायक ने दिया आश्वासन, मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे युवाओं की मांग
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को ज्ञापन सौंपते युवा।
मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। डाकबंगला स्थित सपा कैंप कार्यालय पर सोमवार को क्षेत्र के युवाओं ने विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 पदों पर निकाली गई भर्ती को लेकर अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंन उम्र में छूट करने की मांग रखी।
युवाओं को कहना था कि इस भर्ती का इंतजार युवा कई वर्ष से कर रहे थे। इससे पहले नवंबर 2018 में सिपाही भर्ती आई थी। इसे पांच वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है। पिछली भर्ती में न्यूनतम आयु रह जाने के कारण जो युवा उम्र कम होने के कारण आवेदन नहीं कर सके वह इस भर्ती में अधिकतम आयु होने के कारण आवेदन नहीं कर पाएंगे। कहा कि भर्ती में अनारक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है।
अन्य राज्यों की अपेक्षा यह सबसे कम उम्र सीमा है। बताया कि जो भर्ती कॉविड-19 के बाद पहली बार आई उनमें आयु सीमा में दो से तीन वर्ष की छूट दी गई है। सामान्य वर्ग के हजारों अभ्यर्थियों को राज्य पुलिस भर्ती में एक भी अवसर नहीं मिलना समानता के अधिकार का हनन है। इस भर्ती की घोषणा सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर 2021 को की थी। इसके अनुपालन में जनवरी 2022 में भर्ती बोर्ड ने उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती 2021 के नाम से टेंडर निकला था। उस लिहाज से आयु की गणना एक जुलाई 2021 से की जानी चाहिए।
इस तरह स्वतः ही युवाओं के लिए दो वर्ष की छूट हो जाएगी। विधायक ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सिपाही भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने को की बात रखेंगे। इसके अलावा वह नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग करेंगे।
विधानसभा सत्र के दौरान भी उनकी इस मांग को उठाया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद फहीम, अर्जुन सिंह, मोहित कुमार, आलमगीर, विनोद कुमार, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद इमरान, आबिद, अहमद रजा, शिशुपाल यादव, बसर मलिक, रणजीत सिंह, रहीम खान, मोहम्मद मोईन ,नवनीत कुमार, रोहित कुमार, कृपाल सैनी, जोगिंदर यादव, मोहम्मद शादाब अहमद, रंजीत, खालिद पाशा आदि युवा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: गोशाला में अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, शौचालय के दरवाजे न होने पर जताई नाराजगी
