Fatehpur News: फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकेंगे दोआबा के श्रमिकों के पाल्य, सीबीएसई बोर्ड के पाठयक्रम के साथ ले सकेंगे बच्चे शिक्षा
फतेहपुर में फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकेंगे दोआबा के श्रमिकों के पाल्य।
फतेहपुर में फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकेंगे दोआबा के श्रमिकों के पाल्य। अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों का दाखिला होगा। सीबीएसई बोर्ड के पाठयक्रम के साथ ले सकेंगे बच्चे शिक्षा।
फतेहपुर, अमृत विचार। पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। सीबीएसई बोर्ड से संचालित अटल आवासीय विद्यालय में इनका प्रवेश निशुल्क होगा। जाहिर सी बात है इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा लेने के बाद श्रमिकों के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए अपना भविष्य संवार सकेंगे।
प्रयागराज जनपद के कोरांव तहसील के बेलहट में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में जिले के श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा मिल सकेगी। मंडल स्तर पर स्थापित विद्यालय में परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश के लिए निर्धारित 140 सीटों में आधी सीटें छात्राओं के लिए निर्धारित रहेंगीं।
विद्यालय में खाने, रहने एवं शिक्षा की व्यवस्था निःशुल्क होगी। कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की सीबीएसई की पढ़ाई बच्चे विद्यालय कर सकेंगे। सरकार द्वारा मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालयों में प्रयागराज के कोरांव तहसील के बेलहट में विद्यालय स्थापित किया गया है।
श्रमिकों के दो बच्चों को ही मौका
शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए 31 दिसंबर 2023 से 3 वर्ष पूर्व के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे प्रवेश के हकदार होंगे। श्रमिकों के दो बच्चों को इसमें प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था है। कक्षा 6 व 9 में प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से तैयार होने वाली मेरिट सूची से चयन किया जाएगा। बच्चों के चयन की प्रक्रिया मंडलायुक्त की मंडल संचालन अनुश्रवण समिति द्वारा डीएम की अध्यक्षता में गठित वित्तीय अनुश्रवण समिति के माध्यम से कराई जाएगी। श्रम कार्यालय में पंजीकृत मजदूरों की कक्षा 6 के लिए आवेदन करने वाले बच्चों का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 तथा कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 01 मई 2009 एवं 31 जुलाई 2011 के बीच की तिथियां निर्धारित की गई हैं।
श्रम विभाग में 9803 श्रमिक पंजीकृत
जिले के पंजीकृत 9803 श्रमिक अटल आवासीय विद्यालयों में बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए हकदार होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए अभी तिथियों का निर्धारण नहीं किया गया है लेकिन फरवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा कराए जाने की संभावना है। जिसकी तैयारी भी विभाग ने शुरू कर दी है। आवेदन श्रम कार्यालय में जमा किए जाएंगे।
यह है प्रवेश प्रक्रिया
अटल आवासीय योजना के तहत विद्यालयों की ओर से प्रतिवर्ष एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है। जो अभ्यर्थी तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करते हैं उन्हें प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है। प्रवेश परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर छात्र और छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और संबंधित विद्यालय में प्रवेश प्रदान किया जाता है।
यह मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत एडमिशन पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से शिक्षा बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाएगी। निशुल्क शिक्षा के साथ ही स्टूडेंट्स को रहने के लिए आवास की व्यवस्था, खाने के लिए खाना, खेल कूद के साथ ही मनोरंजन की व्यवस्था भी निशुल्क प्रदान करवाई जाती है।
अटल आवासीय विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। कक्षा 6 एवं 9 में 140-140 सीटें निश्चित हैं। जिनमें आधी छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।- सुमित कुमार, सहायक श्रमायुक्त
