अयोध्या: रामनगरी में आतुरता और आस्था का संगम, कई प्रांतों के पहुंच रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

बोले श्रद्धालु : रामनगरी के बदले स्वरूप से ह्रदय है निहाल, मोदी और योगी ने किया चमत्कार

अमृत विचार, अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही रामनगरी में आस्था और आतुरता का संगम दिख रहा है। श्रीराम चिकित्सालय से लेकर सरयू तट नया घाट तक मुख्य मार्ग श्रद्धालुओं के रेले से पट गया है। 22 जनवरी से पहले आराध्य के दर्शन की आतुरता कल-कल बहती सरयू की लहरों को भी मध्यम कर रही है। 

अयोध्या रामनगरी में आतुरता और आस्था का संगम, कई प्रांतों के पहुंच रहे लोग (3)

नयाघाट पर मंगलवार को हरदोई से श्रीराम संकीर्तन करते जत्थे के साथ आए श्याम कृष्ण सहयोगी महादेव सिंह, दर्शन तिवारी ने बदलती अयोध्या के प्रश्न पर कहा ' बहुत सुंदर, कल्पना से हटकर, मोदी और योगी ने चमत्कार कर दिया है'। श्री राम गोपाल जी महराज के मुखिया बजरंग शास्त्री ने कहा आराध्य की मनमोहक छवि है तो उनकी जन्मभूमि की भी। हरदोई के ही इंदुसेन ने कहा 10 वर्षों से अयोध्या आ रहे हैं, तीन वर्षों में कायाकल्प हो गया। नया घाट पर ही एक साधू महराज कमंडल रखे चाय पी रहे थे। पूछा महराज रामनगरी अब कैसी लग रही है, जवाब में जय श्रीराम का उद्घघोष किया और कमंडल उठा चल दिए। पंजाब से आए लखविंदर सिंह और भजन राणा श्रीराम जन्मभूमि प्रवेश द्वार पर मिले। बोले मंदिर निर्माण देखने पहली बार आए हैं, 26 जनवरी को परिवार के साथ फिर आएंगे। 

महाराष्ट्र से आई चौथी पीढ़ी, बोली-कारसेवा में आए थे नाना

अयोध्या रामनगरी में आतुरता और आस्था का संगम, कई प्रांतों के पहुंच रहे लोग (1)

महाराष्ट्र के योतमाल जिले की पुसद तहसील पुसद तहसील से रामलला के दर्शनों के लिए पहुंची चौथी पीढ़ी भावुक दिखी। परिवार के 15 सदस्यों के साथ पहुंचे राजेन्द्र शिंदे ने बताया कि उनके नाना बाबा राव कलवेरक पहलवान शिवसेना के ताल्लुका प्रमुख थे। नाना 92 में 200 लोगों को लेकर कारसेवा के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि नाना कहा करते थे जब मेरे राम का मंदिर बन जाए तब दर्शनों के लिए जरुर अयोध्या जाना। आज पूरा परिवार पहली बार दर्शन के लिए आया है। उनके साथ आए भाई राम चौहान पाटिल ने कहा कि दर्शन कर ह्रदय झंकृत हो गया है। सभी ने  मस्तक पर जय श्रीराम लिखा रखा था।

बिड़ला धर्मशाला से लेकर नयाघाट तक की सड़क बनी पार्किंग

अयोध्या रामनगरी में आतुरता और आस्था का संगम, कई प्रांतों के पहुंच रहे लोग (2)

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले रामनगरी में उमड़े श्रद्धालुओं के चलते बिड़ला धर्मशाला से लेकर नयाघाट तक की सड़क पार्किग सरीखी दिखी। सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनती रही। इसके बाद भी दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का आवेग मुख्य मार्ग पर नहीं थम रहा था। मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मी भी उमड़ते रेले के आगे नतमस्तक दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें:-  बहराइच: अंतिम समय में छात्रों को वितरित किया जा रहा पुस्तक

संबंधित समाचार