Unnao News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, एक घायल, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत।

उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गई। लखनऊ अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखकर बाइक से वापस लौटते समय हादसा हुआ।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में पिता पुत्र की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

बता दें बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बल्लापुर गांव निवासी राजेश (45) पुत्र मौजी लाल उसका पुत्र संदीप ( 22 ) व प्रद्युम्न पुत्र राजेश के साथ बाइक से लखनऊ अस्पताल साढू के दामाद को देख कर वापस घर लौट रहे थे। औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित मैनी भावा खेड़ा पर अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद काफी देर तक तीनों सड़क पर तड़पते रहे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी औरास में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में राजेश व उसके बेटे संदीप की इलाज के दौरान मौत हो गयी, वहीं प्रद्युम्न का इलाज अभी चल रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है।। पिता पुत्र की मौत की सूचना पर परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: CHC परिसर से बच्चा गायब, रो-रोकर बेहाल हुई मां, CCTV में पूरी घटना कैद, जांच करने पहुंचें ADCP, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार