बाराबंकी: छुट्टा मवेशियों से ग्रामीण परेशान, नाराज होकर ब्लॉक परिसर में किया बंद, कर्मचारियों के आश्वासन के बाद माने
दरियाबाद, बाराबंकी। छुट्टा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने करीब एक दर्जन मवेशियों को ब्लॉक परिसर में खदेड़ दिया। अचानक छुट्टा मवेशियों को आता देख ब्लॉक कर्मियों में हड़कंप मच गया। पूरा माहौल शाेर शराबा के बीच गुंजायमान रहा। गुरुवार की दोपहर विकास खंड पूरेडलई क्षेत्र के अरसंडा, गौरा खुटौली के सैकड़ों किसान एक दर्जन छुट्टा मवेशियों को खदेड़ कर विकास खंड परिसर के अंदर कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक परिसर में उपस्थित सफाई कर्मचारियो ने ब्लॉक परिसर से छुट्टा मवेशियों को बाहर किया। ग्रामीणों का कहना था कि जब छुट्टा मवेशी को पकड़ कर गौ आश्रय स्थल भेजने का आदेश हुआ है तो जिम्मेदार इन्हें क्यों नही पकड़ रहे हैं। ब्लॉक में उपस्थित कर्मचारियों ने ग्रामीणों को समझकर बुझाकर व जल्द इन मवेशियों को पकड़वाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान छुट्टा मवेशियों की भागदौड़ नियामतगंज टिकैतनगर मार्ग पर बनी रही।
यह भी पढे़ं: कन्नौज: हिस्ट्रीशीटर मुनुआं के नजदीकियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दो बेटों का भी खंगाला जा रहा आपराधिक रिकॉर्ड
