कन्नौज: हिस्ट्रीशीटर मुनुआं के नजदीकियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दो बेटों का भी खंगाला जा रहा आपराधिक रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कन्नौज। तीन दिन पहले छिबरामऊ के विशुनगढ़ क्षेत्र में वारंट लेकर गई पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सिपाही की हत्या के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के करीबियों पर शिकंजा कस दिया है। माना जा रहा है कि शातिर बिना किसी के सहयोग से इतना गंभीर अपराध नहीं कर सकता है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि हत्याकांड के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। सिपाही सचिन राठी की हत्या के बाद अपराधी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी है। अशोक यादव उर्फ मुनुआं बिना गिरोह के अपराध जगत में इतना सक्रिय नहीं हो सकता था। उसके करीबियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके साथ ही उसके दो बेटे जो सालों से यहां नहीं आए हैं का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बताया कि बड़े बेटे पर एक मुकदमा धारा 504, 506 का दर्ज होने की बात प्रकाश में आई है। आगे और जांच पड़ताल की जा रही है। 

गंभीर अपराध करने वाले टिंकू को किशोरावस्था का लाभ नहीं

सिपाही सचिन राठी को गोली मारने वाले शातिर के पुत्र अभय यादव उर्फ टिंकू की आयु लगभग 15 वर्ष है। ऐसे में जुवेनाइल एक्ट का लाभ नहीं मिल सकेगा। एसपी का कहना है कि जुवेनाइल एक्ट के लाभ के लिए उस तरह का अपराध भी होना चाहिए। हत्या जैसे गंभीर अपराध में विचारण वयस्क अपराधी की तरह ही करने की पैरवी की जाएगी।

अवार्ड के लिए होगी संस्तुति

एसपी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान साहस का परिचय देते हुए शहीद सचिन राठी के नाम की संस्तुति मरणोपरांत पुलिस सम्मान के लिए की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर लिखापढ़ी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: समाज में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व, खेलों को बढ़ावा देने को ग्राम पंचायतों में देंगे खेल के मैदान: सीएम योगी

संबंधित समाचार