UP: आतंक से निजात पाने को महिला ने परिवार समेत मांगी इच्छामृत्यु, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दी आत्महत्या करने की चेतावनी
बांदा में आतंक से निजात पाने को महिला ने परिवार समेत इच्छामृत्यु मांगी।
बांदा में आतंक से निजात पाने को महिला ने परिवार समेत इच्छामृत्यु मांगी। राज्यपाल, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 22 को आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
बांदा, अमृत विचार। पुलिस की साठ-गांठ से चुनाव में पराजित प्रत्याशी के उत्पीड़न से आजिज गोयरा मुगली की महिला प्रधान ने राज्यपाल को पत्र भेजकर 22 जनवरी को परिवार समेत इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।
राज्यपाल को भेजे पत्र में विकासखंड बड़ोखर खुर्द के ग्राम पंचायत गोयरा मुगली की प्रधान गुड्डन पत्नी फीमा उर्फ फहीम ने कहा कि चुनाव में हार का खुन्नस उतारने के लिए अकीद पुत्र इंदा ने उसके पति समेत पूरे परिवार का जीना दूभर कर दिया है। मटौंध थाने के दरोगा आशीष से साठ-गांठ कर वह फर्जी मुकदमे दर्ज कराता है, लेकिन अदालत में एक भी गवाह न होने की वजह से सारे मुकदमे ढेर हो जाते हैं और पुलिस को फटकार मिलती है।
वह अपने आपको पूर्वांचल के एक माफिया गैंगेस्टर का करीबी बताकर धमकी देता है। उसे थाना कदौरा पुलिस ने किसी अपराधी के बयान पर मुल्जिम बना दिया था। वह आज उरई में बेगुनाह जेल काट रहा है। उसके आतंक से घबराकर उसके छोटे भाई ने अगस्त 2023 में महज इसलिए आत्मघाती कदम उठाया था। महिला प्रधान ने कहा कि तमाम शिकायती प्रार्थना पत्रों के बावजूद अकीद व दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसलिए जिल्लत भरी जिंदगी से अच्छी मौत है। अगर सरकार कार्रवाई करने में बेबस है तो आगामी 22 जनवरी को उसे परिवार समेत इच्छामृत्यु की अनुमति प्रदान कर दे। ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री समेत अन्य आलाधिकारियों को पंजीकृत डाक से सूचना भेज दी है।
सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि गोयरा मुगली ग्राम प्रधान गुड्डन द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं। इस पर मैंने और थाना प्रभारी मटौंध ने मौके पर जाकर जांच की और पीड़ित परिवार से पूछताछ की। जिससे पता चला कि महिला प्रधान के
पति के खिलाफ 1991 से अब तक 26 मुकदमे पंजीकृत हो चुके हैं तथा प्रधान के भाई सोहेल के खिलाफ हमीरपुर जिला में चार मुकदमे पंजीकृत है। पूरे मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: किशोर की बेल्टों से जमकर पिटाई, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
