बाराबंकी में भटकती रही टीम, तेंदुआ मिला न पगचिन्ह
हैदरगढ़/ बाराबंकी, अमृत विचार। क्षेत्र के लोधे सिंह पुरवा गांव में बुधवार की शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस रोड पर बकरी पर हमला बोलकर अपनी आमद दर्ज कराने वाले तेंदुए की तलाश में आज तीसरे दिन भी वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सहायता से संभावित स्थानों पर कॉम्बिंग कर तेंदुए के फुट मार्क तलाशती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बीच जंगली हिंसक जानवर का कोई सुराग न लगने से ग्रामीणों के बीच अभी भी दहशत का माहौल कायम है और आसपास के गांव के ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या अस्तव्यस्त दिखाई पड़ रही है।
वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार तिवारी के निर्देशन में वन विभाग की टीम वन दरोगा अनुज सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग वन रक्षक राम विलास सिंह ,लोधे सिंह का पुरवा, अंदऊमऊ,पूरे केरहन, गंगापुर संसारा और पेचरुवा में जंगली जानवर की सूचना के आधार पर ग्रामीणों द्वारा बताए गए खेत में जंगली जानवर होने पर कॉबिंग की गई लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। जिससे जंगली जानवर होने का कोई सुराग मिल सके। वन दरोगा अनुज सिंह द्वारा बताया गया कि जहां भी जंगली जानवर होने की सूचना प्राप्त हो रही हैं वहां तत्काल पहुंचकर कांबिंग की जा रही है। जहां भी पगचिन्ह मिलेंगे उसे एक्सपर्ट के पास भेज कर उसका क्लीरीफिकेशन कराया जाएगा वहीं ग्रामीणों को जागरुक कर सतर्क किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि तमाम कोशिशो के बाद भी जंगली हिंसक जानवर के पद चिन्ह नहीं हासिल हो सके हैं। फुट मार्क मिलने के बाद इनको जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि टीमें लगाकर कॉबिंग कर रही हैं। पग चिन्ह मिलने पर उसे जांच के लिए भेजा जाएगा
ये भी पढ़ें -हरदोई में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
