बिजनौर : ट्रेन से कटकर छात्र की मौत, इयरफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा फॉर्म रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। छात्र की पहचान कोतवाली देहात के गांव मसूरी के रहने वाले राजवीर जो अब शहर के ज्ञान विहार में रहते हैं। उनके 20 वर्षीय पुत्र अर्शित के रूप में हुई। जो कि इंटर का छात्र था। अर्शित कृष्णा फार्म के पास रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रेक पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रेन आ गई।

बताया जा रहा है कि वह रेलवे ट्रैक के पास कानों में ईयरफोन लगाकर बात कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : बिजनौर: दुकानदार ने तमंचे से खुद को मारी गोली, मौत

संबंधित समाचार