69000 शिक्षक भर्ती मामला: भूख हड़ताल पर बैठे तीन अभ्यर्थी बीमार, अस्पताल में भर्ती, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को दूर किये जाने के बाद भी नियुक्ति पाने से वंचित अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर है। जिनमें से रविवार सुबह तीन अभ्यर्थी बृजभान पटेल, हर्ष पटेल, कुलदीप शर्मा, की तबीयत खराब हो गई है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। हर्ष पटेल की तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है।

नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की भूखहड़ताल का आज (रविवार) सातवां दिन है सुबह तीन अभ्यर्थियों को कमजोरी के कारण चक्कर आने लगा तीनों को चलने फिरने ने समस्या हो रही हैं। धरनास्थल ईको गार्डन में मौजूद उनके अन्य साथियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करया हैं। सभी उपचाराधीन हैं। अन्य दो अभ्यर्थी अभी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: BHU के प्रोफेसर ने पत्नी और ससुर के खिलाफ दर्ज कराया केस, इस बात से व्यथित होकर उठाना पड़ा कड़ा कदम

संबंधित समाचार