Happy New Year 2024: साल के अंतिम दिन देर रात तक हुआ धूम-धड़ाका, लोगों ने जमकर की आतिशबाजी
कानपुर में साल के अंतिम दिन देर रात तक हुआ धूम-धड़ाका।
कानपुर में साल के अंतिम दिन देर रात तक हुआ धूम-धड़ाका। शहर के प्रमुख होटलों और रिसॉर्ट में हुईं पार्टियों में डीजे वॉर में एक से बढ़कर एक संगीत की मिक्सिंग ने मस्ती का आलम और बढ़ा दिया।
कानपुर, अमृत विचार। तेज संगीत और लेजर लाइट की चकाचौंध पर थिरकते कदमों के बीच रह-रहकर उठता शोर, साल-2023 की विदाई और नए साल की अगवानी में आयोजित पार्टियों में कुछ ऐसा ही नजारा रविवार रात देखने को मिला। शहर के प्रमुख होटलों और रिसॉर्ट में हुईं पार्टियों में डीजे वॉर में एक से बढ़कर एक संगीत की मिक्सिंग ने मस्ती का आलम और बढ़ा दिया।
.jpg)
कई आवासीय सोसाइटियों में भी नाच-गाने की पार्टियों का इंतजाम किया गया। ऐसी पार्टियों में विभिन्न खेल भी खिलाए गए। स्वरूप नगर, आर्यनगर, सिविल लाइंस और गोविंद नगर में आयोजित इन पार्टियों में सोसाइटी के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रमों का मजा लूटा। गीत-संगीत के बीच फैशन शो और फूड शो के कार्यक्रम हुए। साल का अंतिम दिन रविवार होने से शहरवासियों ने पिकनिक का भी आनंद लिया। दोपहर को परिवार संग लोगों ने चिड़ियाघर, मोतीझील, गंगा बैराज और बोट क्लब घूमकर आनंद लिया।
ये भी पढ़ें- कानपुर: देररात ठिठुरते लोगों को कम्बल ओढ़ा देती हैं मन्नत मां, कहा- ठंड तक चलता रहेगा यह सिलसिला
