Fatehpur: बिजली बकाएदार के घर का रास्ता बताएगा मैप… लिस्ट संग पता खोजने से मिलेगी निजात, ऐसे पहुंचेगी विभागीय टीम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में बिजली बकाएदार के घर का रास्ता बताएगा मैप।

फतेहपुर में बिजली बकाएदार के घर का रास्ता बताएगा मैप। लिस्ट संग पता खोजने से निजात मिलेगी। गूगल मैप के जरिए यथास्थान विभागीय टीम पहुंचेगी।

फतेहपुर, अमृत विचार। बिजली बकाएदार अब वसूली करने वाली टीम से आंख मिचोली नहीं कर पाएंगे। गूगल मैप टीम का बकाएदार के घर का रास्ता बताएगा। लोकेशन पर क्लिक करते हुए कनेक्शन धारक की बकाया राशि से पूरी डिटेल स्क्रीन पर होगी। गूगल मैप के जरिए विभाग बकाएदारो पर शिकंजा करने और राजस्व वसूली में इजाफा करने की तैयारी में है।

लिस्ट संग पता खोजने से मिलेगी निजात

अभी तक विभागीय टीमों को बकाएदारों की लिस्ट लेकर फील्ड में पहुंचकर उनका पता खोजने के लिए पसीना बहाती रही है। इसके बावजूद इसके टीमों को भटकना पड़ता था। लेकिन नई तकनीक के माध्यम से सभी बकाएदारों को डिटेल इसमें उपलब्ध होने के साथ ही महज एक क्लिक करने पर ही विभागीय टीम बकाएदारों के दरवाजे तक पहुंच जाएंगी।

अब एक घंटे में कटेंगे 50 कनेक्शन

पूर्व में विभागीय टीमों को पता खोजने में लगने वाले समय के कारण पूरे दिन में अधिकतम 15 कनेक्शन काटे जा रहे थे। लेकिन पता खोजने का समय बचने के कारण अब विभागीय टीमे महज एक घंटे में ही 15 कनेक्शन काट रही है। जिससे प्रतिदिन काटे जाने वाले कनेक्शनों की संख्या में भी इजाफा हो चुका है। एक उपकेन्द्र में करीब 50 बकाएदारों के कनेक्शन डिसकनेक्ट किए जाएंगे।

अभी शहरी क्षेत्रों में लागू है व्यवस्था

गूगल मैप से वसूली व डिश कनेक्शन की व्यवस्था शहरी क्षेत्रों में ही लागू की गई है। शहर के हरिहरगंज, आबूनगर, मुराइनटोला, शांतीनगर, बेरुईहार, राधानगर टाउन सहित बहुआ, बिंदकी टाउन, जहानाबाद, खागा टाउन, हथगाम, किशनपुर में ही यह व्यवस्था लागू की गई है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।

मैप में कवायद कर रहा विभाग

मैप में उपभोक्ताओं के ब्यौरे के साथ उनके घर की लोकेशन भी आनलाइन फीड करने का कम किया जा रहा है। विभागीय जिम्मेदारों की मानें तो यह काम पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा है और आने वाले समय में चेकिंग के लिए यह आप्सन बेहद ही आसान रहेगा। उम्मीद है इसी साल के आखिर तक इसका प्रयोग शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Happy New Year 2024: भक्ति, मस्ती, दोस्ती और पार्टी से दिन बना रहे शानदार, गंगा बैराज पर सेल्फी का क्रेज… मंदिरों में लगी भीड़

 

संबंधित समाचार