मुरादाबाद : पुलिस को टोटका...तमंचा तो किसी थाने में जुआ-शराब मामले का दर्ज हुआ पहला मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के किसी थाने ने तमंचा तो किसी ने जुआ-शराब व अन्य मामलों में ऑनलाइन जीडी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के मामले में नूतन वर्ष-2024 के पहले दिन की शुरूआत की है। सिविल लाइन व मझोला थाने ने तमंचा, कटघर पुलिस ने जुआ तो मुगलपुरा व मूंढापांडे थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में पहला मामला दर्ज किया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रथम मामला आयुध अधिनियम में लिखा है। इसे हरथला चौकी प्रभारी प्रबोध कुमार ने पंडित नगला के विपिन के विरुद्ध दर्ज कराया है। विपिन को चौकी प्रभारी ने हेड कांस्टेबल रोहताश, कांस्टेबल रोहित राठी के सहयोग से रात में गश्त के दौरान हिमगिरि फाटक से गुलाब बाग वाले रास्ते पर दबोचा है। इसके पास से उन्होंने तमंचा बरामद किया है। कटघर थाना पुलिस सार्वजनिक जुआ अधिनियम में आरोपी करन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। यह मामला हेड कांस्टेबल रवि राणा ने दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी विपिन पुत्र हरकिशार देहरी गांव का है। इसके पास से उन्होंने सट्टा डायरी, 270 रुपये भी बरामद किए हैं। मझोला थानाध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने बताया कि उन्होंने नए वर्ष के पहले दिन और पहला मामला आयुध अधिनियम में आरोपी सुबहान के विरुद्ध दर्ज किया है। आरोपी सुबहान जयंतीपुर में गुलड़ वाली मस्जिद के पास का रहने वाला है। इसे दरोगा पवन मिश्र, कांस्टेबल संघरत्न गौतम ने रात में गश्त के दौरान दबोचा है।

मूंढापांडे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नए साल के पहले दिन प्रथम मामला अवैध शराब का दर्ज किया गया है। इसमें वीरपुर का पप्पू पुत्र भूरा का नामजद हुआ है। इसे हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने दलपतपुर बाजार में रजैड़ा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। मुगलपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने भी पहला मामला अवैध शराब का दर्ज किया है। इसमें पीरगैब में लंबी वाली गली का अदनान पुत्र तंजीम खान के विरुद्ध हेड कांस्टेबल दिनेश प्रताप सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। अदनान को हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह व दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार सुबह गश्त के दौरान रात के एक बजे एवाने हसन शादी हाल के पास से जरीकेन में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : परिवहन सेवा सुचारु करने में जुटा प्रबंधन, चालकों की हड़ताल से यात्री परेशान

संबंधित समाचार