बरेली: तेज गति से जा रहे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत
बरेली, अमृत विचार। तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना फतेहगंज पूर्वी के खंजनपुर निवासी रामशरण का 19 वर्षीय बेटा शेखर दूध बांटने का काम करता था। बीती रात वह हाइवे पर फौजी ढाबे आदि पर दूध बांटकर आ रहा था। इस दौरान उसका मोबाइल गुम हो गया घर पर आकर जब उसे पता चला तब वह वापस अपने मोबाइल देखने के लिए निकल पड़ा। रास्ते में वह अपना मोबाइल खोज रहा था इस दौरान तेज गति से आते ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: नए साल के दूसरे दिन ठंड से कांपते नजर आए लोग, शीतलहर और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त
