उन्नाव में नया खेड़ा तक आरओबी का नक्शा पास, मिलेगी जाम से राहत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में बैराज मार्ग स्थित सरैयां रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवर ब्रिज की लंबाई बढ़ाई गयी थी। जिस कारण नया नक्शा पास न होने के चलते कई दिनों से आरओबी का कार्य बंद चल रहा था। आरओबी का नक्शा पास होने के बाद सहायक अभियंता सेतु निगम ने पिलर के चिन्हांकन और सर्वे का कार्य कराया है। जिसके बाद  आरओबी निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। आरओबी बनने के बाद लोगों को जाम से राहत मिल सकेगीं।

बता दें सरैयां क्रासिंग पर बनने वाले आरओबी के निर्माण की शुरूआत फरवरी 2022 से हुई थी। आरओबी को जून 2023 में बनकर तैयार होना था। जिसका निर्माण 7883.51 लाख की लागत से निर्माण कराया जा रहा है  जिसकी लंबाई 814.96 मीटर होगी। जिसका निर्माण नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ के तहत किया जा रहा है। बैराज मार्ग पर वाहनों के भार और मरहला चौराहे पर जाम न लगे, इसके लिये पुल की तीन सौ मीटर लंबाई बढ़ाई गई थी। लंबाई बढ़ने के कारण नया नक्शा नहीं तैयार हो सका था। जिस कारण पिछले कई दिनों से आरओबी निर्माण का काम बंद चल रहा था। इधर प्रोजेक्ट मैनेजर ने जाम को देखते हुये जल्द आरओबी के कार्य को पूरा कराने की बात कही थी।  आरओबी की लंबाई का नक्सा पास होने के बाद सहायक अभियंता दीपक मिश्रा सर्वे कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे थे। जहां उन्होंने नया खेड़ा तक पिलरों का चिन्हांकन और सर्वे कराया हैं। वहीं बैराज मार्ग, मरहला चौराहा और आजाद मार्ग पर भी सर्वेयर ने सर्वे का कार्य किया पूरा कर लिया है।

25 - 2024-01-02T160636.334

आरओबी के पिलरों की संख्या बढ़ी
मरहला चौराहे तब आरओबी को खड़ा करने के लिये 18 सेतु निगम और 4 रेलवे के पिलर बनने थे, इधर तीन सौ मीटर लंबाई बढ़ने के बाद 10 नये और पिलर बनाये जायेंगे। अब आरओबी 32 पिलर पर खड़ा होगा।

जाम से लोगों को मिलेगी राहत 
कानपुर से उन्नाव होते हुए लखनऊ जाने के लिए लोगों को जाम से जूझना पड़ता था , लेकिन आरओबी बन जाने के बाद लखनऊ जाने के लिए लोग सीधे आरओबी होते हुए निकल जाया करेंगे। जिससे उन्हें जाम की समस्या से निजात मिलेगी और समय भी कम लगेगा।

बोले जिम्मेदार
आरओबी की लंबाई बढ़ने का नक्शा पास हो गया है। जिससे आरओबी का कार्य तेजी से होगा, नई क्रासिंग बन गई है। यातायात को डायवर्ट कराया जायेगा। धन आवंटित होते ही कार्य युद्ध स्तर पर चालू हो जायेगा।
वी के सेन, प्रोजेक्ट मैनेजर राज्यसेतु निगम

ये भी पढ़ें -वाराणसी : नए साल में तीन नई पर्यटक पुलिस चौकी खोलेगी योगी सरकार

संबंधित समाचार