CM हेमंत सोरेन ने पत्नी के चुनाव लड़ने की अटकलों को किया खारिज, कहा- भाजपा की ‘दिमागी उपज’

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गांडेय विधानसभा सीट से पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने के कयासों को खारिज करते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘दिमागी उपज’ करार दिया। सोरेन ने कहा कि इन कयासों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी के निकट भविष्य में चुनाव लड़ने की संभावना पूरी तरह से भाजपा की दिमागी उपज है...उन्हें सत्ता सौंपने के कयास भाजपा द्वारा गलत विमर्श पेश करने के लिए गढ़ा गया है।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री को भेजे गए समन और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के गांडेय से विधायक सरफराज अहमद के सोमवार को अचानक इस्तीफे से अटकलें तेज हो गईं। विपक्षी भाजपा ने दावा किया है कि अहमद को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया ताकि ईडी जांच से उत्पन्न किसी स्थिति में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव लड़ सकें।

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को यहां अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा- केंद्र सरकार की जिद्द का खामियाजा भुगत रहा देश और प्रदेश

संबंधित समाचार