मुरादाबाद: 10 क्विंटल मांस के साथ तीन लोग गिरफ्तार, उत्तराखंड के विभिन्न कस्बों में सप्लाई करते थे तस्कर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद), अमृत विचार। बाजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 क्विंटल भैंस के मांस की अवैध तरीके से तस्करी में ठाकुरद्वारा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मांस तस्करी में लिप्त बोलेरो (वाहन) को भी कब्जे में ले लिया है।

उत्तराखंड की पुलिस को  सूचाएं मिल रही थीं कि यूपी क्षेत्र के कुछ मांस तस्कर उत्तराखंड के काशीपुर, रामनगर मंडी, बाजपुर व अन्य देहात क्षेत्र में भैस व  प्रतिबंध पशुओं के मांस की सप्लाई करते हैं। उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोवंश व अन्य जानवरों के मांस की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

इसके तहत सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी व बाजपुर दोराहा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि यूपी क्षेत्र से कुछ तस्कर बोलेरो से मांस की सप्लाई करने के लिए बाजपुर क्षेत्र में जा रहे हैं। बाजपुर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मंगलवार को पिया गांव के पास स्थित रेलवे फाटक के समीप बोलेरो को रोक कर तलाशी ली। वाहन में 10 क्विंटल भैंस का मांस मिला।

वाहन में सवरा मुस्तकीम, इकराम व सुहेब निवासी मुहल्ला फतुल्लागंज कुरैशियान मांस सप्लाई करने का लाइसेंस नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर वाहन को मांस समेत कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है। तस्करों की गिरफ्तारी में बाजपुर दोराहा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह राजपूत, सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी विजय सिंह, कांस्टेबल सुभाष जोशी, मनोज जोशी, जनरल सिंह आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत

संबंधित समाचार