संभल: गन्ना मूल्य के लिए किसानों ने सड़कें कर दीं जाम, थमा यातायात

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन असली के बैनर तले जनपद संभल में किसानों ने गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग कोलेकर तीन स्थानों पर सड़क जाम आंदोलन किया। जिस कारण मार्गों के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। भाकियू असली के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर गन्ना मूल्य घोषित करने समेत कई मांगें उठाईं।

WhatsApp Image 2024-01-03 at 3.49.20 PM (1)

भाकियू असली जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में किसानों ने संभल-गवां मार्ग पर खिरनी में सड़क जाम आंदोलन किया। किसान धरना देकर सड़क पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने किसानों की समस्याएं उठाईं। आंदोलन की सूचना पर एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, सीओ अनुज कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे।

WhatsApp Image 2024-01-03 at 3.49.20 PM

 किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर गन्ना मूल्य घोषित करने, छुट्टा गोवंश पशुओं को संरक्षित करने समेत कई मांगें उठाईं। वहीं गुन्नौर में मेरठ-बदायूं मार्ग पर किसानों ने सड़क जाम आंदोलन किया। एसडीएम रमेश बाबू को ज्ञापन सौंपकर मांगें उठाईं। हसनपुर मार्ग पर देहपा में भी किसानों ने सड़क जाम आंदोलन किया। किसानों के आंदोलन के चलते मुख्य मार्गों पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- संभल : घूमने लगे बसों और ट्रकों के पहिये, हड़ताल खत्म

संबंधित समाचार