Etawah News: ब्रेक डांस झूले की एक ट्रॉली टूटी, युवक घायल, SDM बोले- जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में झूले की ट्रॉली टूटने से युवक घायल हो गया।

इटावा में प्रदर्शनी महोत्सव में झूला स्वामियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां ब्रेक डांस झूले की ट्रॉली टूटने से झूले से नीचे गिरने से युवक घायल हो गया।

इटावा, अमृत विचार। प्रदर्शनी महोत्सव में झूला स्वामियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां ब्रेक डांस झूले की ट्रॉली टूटने से झूले से नीचे गिरने से युवक घायल हो गया। पूरे मामले में एसडीएम सदर का कहना है कि झूला स्वामियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

चांद फर्नीचर के स्वामी शमशुल कमर उर्फ चांद कल रात अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ प्रदर्शनी में घूमने गए थे। जहां ब्रेक डांस झूले की एक ट्रॉली में पत्नी सहित बैठे थे। वही दूसरी ट्रॉली में दोनों बच्चे सवार थे तभी अचानक तेज गति में चल रहे झूले की ट्रॉली टूट गई।

झूला टूटने के बाद अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई। वहीं, चांद के झूले से नीचे गिरने से सिर में गंभीर चोटें आई है। परिजन आनन-फानन में चांद को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज हुआ।

ये भी पढ़ें- Etawah: भाई को फंसाने के लिए शातिर ने खुद को मारी गोली… इसलिए रची साजिश.. पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार