प्रयागराज: श्रमजीवी विस्फोट मामले में फांसी की सजा पाए दोनों आतंकी भेजे गए नैनी सेंट्रल जेल, सदमे में नहीं खाया खाना
प्रयागराज। श्रमजीवी विस्फोट मामले में फांसी की सजा पाने वाले दोनों आतंकियों को केंद्रीय कारागार नैनी हाईसिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे की नजर में दोनों को रखा गया है। साथ ही सेल में जेल सिपाही व लंबरदारों की कड़ी तैनाती की गई है।
जौनपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में विस्फोट में फांसी की सजा पाने वाले दो बांग्लादेशी आतंकी हिलालुद्दीन और पश्चिम बंगाल के नफीकुल विश्वास को कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। दोनों आतंकियों को हाईसिक्योरिटी सेल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा है।
सेल के अंदर बॉडी वार्न कैमरे के साथ सिपाहियों को तैनात किया गया है। गौर करने की बात यह है कि नैनी जेल में पहले भर कुछ कश्मीरी और बांग्लादेशी आतंकी बंद हैं। नैनी जेल भेजे जाने के बाद दोनों काफी उदास और डरे रहे। सेंट्रल जेल में दोनों को मैनुअल के हिसाब से भोजन दिया गया, लेकिन दोनों भी सदमे में खाना नहीं खाया।
बांग्लादेशी आतंकी हिलालुद्दीन और पश्चिम बंगाल के नफीकुल विश्वास को बुधवार को फांसी की सजा सुनाई गई है। दोनों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरटी सेल में रखा गया है। दोनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
रंग बहादुर पटेल, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, प्रयागराज
यह भी पढ़ें: लखनऊ: बीजेपी ने मिशन-2024 का बनाया मेगा प्लान, सभी मोर्चों ने संभाली कमान
