मीरजापुर: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी बस, चालक को आईं चोटें, यात्री बाल-बाल बचे

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के हरबरा गांव में शनिवार को सुबह तकरीबन आधा दर्जन सवारियों को लेकर जा रही बस सड़क किनारे पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में धंसने से अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में सभी यात्री बाल बाल बच गए जबकि बस चालक 45 वर्षीय सत्तार घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस से यात्रियों को बाहर निकालकर घायल चालक का स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया।

मध्य प्रदेश के बगदरा से यात्रियों को मीरजापुर जा रही बस जैसे ही हलिया थाना क्षेत्र के बरया हरबरा रोड स्थित हरबरा गांव में पहुंची पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में पिछला पहिया धंस गया। जिससे बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में सभी यात्री बाल बाल बच गए चालक के हाथ में चोटें आई हैं जिसका उपचार स्थानीय पर ग्रामीणों ने करवाया।

थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के बगदरा से यात्रियों को लेकर मीरजापुर जा रही बस हरबरा गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार करीब आधा दर्जन यात्री बाल बाल बच गए। चालक को चोटें आई हैं जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें: फसलों की सिंचाई में मिलेगी राहत, किसानों को अनुदान पर मिलेगा सोलर पंप, जानिये सरकार का प्लान?

संबंधित समाचार