कांग्रेस ने 2024 चुनाव के लिए बनाई प्रचार समिति, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने दी मंजूरी
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आम चुनाव 2024 के लिए प्रचार समिति का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने इस समिति को मंजूरी दी है और सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि प्रचार समिति का संयोजक कांग्रेस कोषाध्यक्ष को बनाया गया है।
समिति में कांग्रेस महासचिव संगठन, महासचिव संचार विभाग, प्रशासनिक विभाग के प्रभारी, मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख, सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख को रखा गया है। समिति के लिए विशेष आमंत्रित सदस्यों के नाम की घोषणा उनकी सहमति के आधार पर की जायेगी।
ये भी पढ़ें - ट्रेडमार्क उल्लंघन मामला : सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखी गईं व्हिस्की की बोतलें, डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने
