बहराइच: दोहरी नागरिकता का लाभ उठा रहे सीमावर्ती गांव के लोग, शिकायत के बाद भी नहीं समाप्त हो रही Citizenship
आधार कार्ड और निर्वाचन कार्ड होने के बावजूद ले ली नेपाल की नागरिकता, दोनों देशों का बन गया निवास प्रमाण पत्र
राजू जायसवाल/बहराइच, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा नगर पंचायत निवासी कुछ लोग दोहरी नागरिकता का लाभ उठा रहे हैं। उनके पास भारत और नेपाल का निवास प्रमाण पत्र और अन्य कागजात हैं। आधार कार्ड और निर्वाचन कार्ड भारत देश का होने के बाद भी नेपाल का भी बनवा लिया गया है, ऐसे में यह नागरिक दोनों देश का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ उठा रहे हैं लेकिन इन लोगों की नागरिकता शिकायत के बाद भी समाप्त नहीं हो रही है।

भारत नेपाल सीमा पर रुपईडीहा नगर पंचायत स्थित है। सीमा पर सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल पुलिस और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसी काम कर रही हैं। इसके बाद भी नगर पंचायत के कुछ लोग नेपाल और भारत की दोहरी के द्वारा खेल कर रहे हैं। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवलपुर के मजरा मुस्लिम बाग निवासी जहीर हसन पुत्र अहमद हसन का भारत देश से निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र है। इसके बाद भी जहीर हसन द्वारा नेपालगंज के वार्ड नंबर 14 बांके जिला से पहचान पत्र बनवा लिया गया है।
इतना ही नहीं नेपाल राष्ट्र का निवास प्रमाण पत्र भी बनवा लिया गया है। कुछ यही हाल नेपाल बागेश्वरी मंदिर चौराहा निवासी तीन परिवार का है। तीनों परिवार ने भारत के साथ नेपाल की नागरिकता हासिल कर ली है। दोनों देश की नागरिकता हासिल करने वाले लोगों की शिकायत होती है।

इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है न ही उनकी नागरिकता समाप्त की जा रही है। जिसके चलते ऐसे लोग किसी न किसी रूप में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दोनों देशों की योजनाओं का लाभ उठाते हैं। इनकी शिकायत होने के बाद भी कोई कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े कर रहा है। दोहरी नागरिकता की शिकायत गांव निवासी महिला ने डीएम से की है।

वकील ने तीन पर दर्ज कराया था केस
रुपईडीहा नगर पंचायत निवासी एक अधिवक्ता ने कोर्ट के माध्यम से तीन लोगों के विरुद्ध रुपए दिया थाने में केस दर्ज कराया था। डीएम के निर्देश पर केस दर्ज हो गया, लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
जांच को दिए हैं निर्देश
रुपईडीहा नगर पंचायत निवासी एक महिला की शिकायती पत्र मिला है, उसकी जांच के लिए एसडीएम नानपारा को निर्देशित किया गया है जांच के बाद संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी दोहरी नागरिकता रखना गैर कानूनी है..., मोनिका रानी डीएम, बहराइच।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: नोडल अधिकारी डॉ. पंकज मिश्रा के कद पर चली कार्रवाई की कैंची, सीएमओ ने दिखाई सख्ती, जानें वजह
