बरेली: ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर के बाद किया पथराव, ईंटपजाया चौराहा के पास घटना, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र में बाइक सवार को ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार ने विरोध किया तो ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पथराव कर दिया, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना क्षेत्र के बांसमंडी मठ की चौकी निवासी राजकुमार राजपूत ने बताया कि रविवार की दोपहर किसी काम से वह संजयनगर जा रहे थे। आरोप है कि ईंट-पजाया चौराहा के पास गुड्डू गंगवार ई-रिक्शा लेकर जा रहे थे। उसने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर ही गिर गए। उन्होंने लापरवाही से चलाने का आरोप लगाकर ई-रिक्शा चालक से रुकने को कहा तो वह गाली गलौज कर विवाद करने लगा।

लोगों ने बीच-बचाव किया जिसके बाद सभी वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद गुड्डू अपने साथियों राहुल राज, इमरान, शिवम, पिन्ना, ननिया, सुनील, पेंटर, सचिन और छोटू के साथ आ धमका। सभी ने गाली-गलौज करते हुए ईंट, पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।

साथ ही लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में राजकुमार और उसके बेटे शुभम को चोटें आई। इस दौरान उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राजकुमार समदर्शी ने भी पुलिस को तहरीर देते हुए दूसरे पक्ष पर मारपीट कर पथराव करने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि पथराव के दौरान उनके परिवार की कई महिलाएं घायल हुई हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली बेसिक शिक्षा विभाग : रामगोपाल की छोटी सी कहानी है... वैसे भ्रष्टाचार की इस किताब में अनगिनत पन्ने

संबंधित समाचार