बहराइच: अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, कोहरे में रास्ता भटक गया था ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर सेमरहना गांव के निकट अज्ञात वाहन ने सोमवार सुबह एक बुजुर्ग ग्रामीण को ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 730  नानपारा- पीलीभीत मार्ग पर ग्राम सेमरहना के निकट सुबह करीब सात बजे किसी अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को ठोकर मार कर चला गया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने फोन कर जलिमनगर पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान करवाई। 

मृतक की पहचान राममनोहर मौर्य पुत्र शंकर उम्र 65 वर्ष निवासी चकैया,ग्राम पंचायत झाला के रूप में हुई है। दीवान रामाशीष वर्मा ने बताया कि घने कोहरे के कारण ही किसी वाहन से ठोकर लगा है। वाहन का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। ग्रामीणों के मुताबिक कोहरे के चलते बुजुर्ग रास्ता भटक गया और वाहन की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस ने यूपी लोकसभा सीटों के 80 प्रभारियों का किया ऐलान, सुभाष पाल को मिली लखनऊ की कमान, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार