कासगंज: ठंड से ठिठुर कर तीर्थ नगरी में युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
फोटो- घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़।
सोरोंजी, अमृत विचार: तीर्थ नगरी के सहावर रोड पर सोमवार की सुबह 26 वर्षीय युवक का शव मिला है। युवक की मौत की वजह ठंड बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है। प्रयास के बावजूद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कस्बा के सहावर रोड पर अतुल शर्मा का मूज का गोदाम है। सोमवार की सुबह जब गोदाम स्वामी अतुल गोदाम पर पहुंचे तो वहा एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। शव पड़े होने की सूचना कस्बे में फैल गई थी तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।
कोतवाली के उपनिरीक्षक सोनू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी शव की पहचान नहीं हो सकी तो पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उपनिरीक्षक ने बताया कि शव पूरी तरह ठंड से अकड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि युवक के पास कोई सामान अथवा कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। जिसके कारण युवक की पहचान नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा बताया गया है कि यह युवक कई दिनों से इसी क्षेत्र में घूम रहा था और मंदबुद्धि प्रतीत होता था।
रविवार को शहर में मिला था अज्ञात शव आज होगा पोस्टमार्ट
रविवार की सुबह शहर के मालगोदाम रोड पर शनि मंदिर के निकट 50 वर्षीय वृद्ध का शव मिला था। पुलिस ने प्रथम दृष्टिया माना की वृद्ध की मौत हृदय घात से हुई है जबकि लोगों में चर्चा थी कि वृद्ध ठंड से ठिठुरकर मरा है। मृतक की पहचान न होने के करण शव का पोस्टमार्टम 72घंटे बाद आज मंगलवार को होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही वृद्ध की मौत का कारण स्पट हो सकेगा।
सोरों में हुई युवक की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह इस बारे में जानकारी कराएंगी--- सुधा वर्मा, डीएम ।
प्रथम दृष्टिया माना जा रहा है कि युवक की मौत ठंड से हुई है। उसका शरीर अकड़ा हुआ था। युवक मंद बुद्धि बताया गया है और स्थानीय लोगों ने इसी क्षेत्र में कई दिनों से घूमते देखा है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। अज्ञात शव होने के कारण पोस्टमार्टम 72 घंटे बाद होगा--- भोजराज अवस्थी, इंस्पेक्टर।
यह भी पढ़ें- बरेली: फेसबुक रील पर छात्रा का फोटो किया वायरल, दी तेजाब से जलाने की धमकी
