पीलीभीत: अभी कुछ दिन और रहेगा सर्दी का सितम, सर्द हवा चलने से बढ़ी गलन, धूप भी नहीं दे सकी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार: जिले में लगातार चल रही शीतलहर का प्रकोप सोमवार को जारी रहा। सर्द हवाओं और गलन के बीच मामूली धूप भी लोगों को राहत नहीं दे सकी। वहीं कोहरे के चलते हाईवे समेत प्रमुख मार्गों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा। विशेषज्ञों के मुताबिक पारा और भी लुढ़केगा।

मौसम में चार-पांच दिन तक कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह सवेरे कोहरा और दिन भर चली सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया। दोपहर में निकली धूप भी सर्द हवाओं के चलते लोगों को कोई राहत नहीं दे सकी।

शहर के छतरी चौराहा, गौहनिया चौराहा, नौगवा चौराहा, असम चौराहा समेत सार्वजनिक स्थलों पर लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। वहीं सर्द हवाओं से बढ़ी गलन से सरकारी कार्यालयों में अफसर और कर्मचारी तथा बाजार की दुकानों में अधिकांश व्यापारी हीटर से खुद को गरम करने का प्रयास देखे गए। शहर के बाजारों में भी भीड़ भाड़ कम ही देखी गई।

सर्द हवाओं और गलन से लोग घरों से निकलने में भी कतराते रहे। सुबह शाम कोहरा पड़ने से हाईवे समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर वाहनों की रफ्तार कम ही रही। सबसे ज्यादा दिक्कतें दोपहिया वाहन चालकों को हुई। कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका के ने बताया कि जिले में अभी पारा और भी लुढ़केगा। मौसम में चार-पांच दिन तक कोई  बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ैं - पीलीभीत: हॉकी टीम के कप्तान सिमरनजीत के नाम से विकसित हो मिनी स्टेडियम, चेयरमैन ने CM के समक्ष रखा प्रस्ताव

संबंधित समाचार