Kanpur News: पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कराया पोल, सामने आईं पुलिस के खराब व्यवहार और ट्रैफिक की शिकायतें..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एक पोल कराया है।

कानपुर में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एक पोल कराया है, जिसमें पुलिस के खराब व्यवहार और ट्रैफिक की शिकायतें सामने आईं।

कानपुर, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चारों जोन सेंट्रल, पूर्वी, पश्चिमी, साउथ के लिए एक्स (ट्विटर) पर एक बार फिर से राय मांगी है जिसमें ज्यादातर कमेंट कानपुर के बिगड़े ट्रैफिक को लेकर हैं। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की लापरवाही को बताया है। एक ने पूर्व पुलिस कमिश्नर की कार्यशैली से दुखी बताते हुए कमेंट किया। सुझाव दिया गया कि एक साल में फेरबदल कर देना चाहिए, जिससे अपराध पर लगाम लग सके। 

ये है पोल का रिजल्ट  

4036 -वोट

200 - कमेंट

56 - रिपोस्ट

196 - लाइक

57000 - रिएक्शन

उत्कृष्ट - 21.6 प्रतिशत

अति उत्तम - 10.2 प्रतिशत

उत्तम - 10.2 प्रतिशत 

साधारण - 58.1 प्रतिशत  

इन मामलों की इतनी आईं शिकायतें

ट्रैफिक - 26 

क्राइम - 39

अतिक्रमण - 56

पारिवारिक - 22

लापरवाही -  37

पड़ोसी से विवाद - 20

टॉप पर रहे डीसीपी सेंट्रल 

पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी की कार्यप्रणाली पर राय मांगी। जिसमें उत्कृष्ट, अति उत्तम, उत्तम और साधारण ऑप्शन दिए गए। टॉप पर रहे डीसीपी सेंट्रल। डीसीपी ट्रैफिक के लिए किए गए पोल में 695 लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें गोविंद नगर पुल का जाम, अतिक्रमण, भिक्षावृत्ति, ओवरलोड वाहन, ई रिक्शा और ऑटो-टेम्पो की अराजकता, ज्यादा आवाज वाली बाइक बंद कराने की मांग की गई। साथ ही पूर्व डीसीपी रवीना त्यागी को वापस लाने की मांग की गई, डीसीपी सेंट्रल के लिए मांगे गए पोल में 1144 लोगों ने वोट किया।

वहीं साउथ डीसीपी के लिए हुए पोल में 1011 वोट पड़े जिसमें खराब पुलिसिंग, दारोगा और थानेदारों की बदतमीजी और काम न करने वाली छवि बताई गई। वहीं डीसीपी पश्चिम वाले पोल को 925 वोट मिले, जिसमें ज्यादातर लोगों ने बताया कि वे डीसीपी को जानते ही नहीं। पूर्वी इलाके के पोल में 1076 वोट डाले गए। जिसमें व्यापारियों ने बीट बुक और बीट रजिस्टर बनाने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बंद होंगे खुले हुए नाले, नगर निगम ने इतने करोड़ से तैयार की योजना.. लेकिन ये रूकावट भी है सामने... जानें.

संबंधित समाचार