दोहरे हत्याकांड का खुलासा: इटावा में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, जमीन बचाने के कारण दिया वारदात को अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

इटावा में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने जमीन बेचने के कारण वारदात को अंजाम देने की बात कबूली।

इटावा, अमृत विचार। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम उद्यन्नपुरा नगला पूठ में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। जमीनी विवाद को लेकर पिता व सौतेली मां की हत्या करने वाले पुत्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

ग्राम नगला पूठ उद्धनपुरा थाना इकदिल में आशाराम पुत्र देवी दयाल व उसकी पत्नी बेबी की रात में हत्या कर दी गई थी। मृतक आशाराम की बहन की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस व थाना इकदिल से टीमों का गठन किया गया।

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत बिरारी पुल के पास से एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  

पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक आशाराम व उनकी दूसरी पत्नी बेबी मिलकर छह बीघा जमीन बेच चुके थे और बची हुई जमीन को भी बेचना चाहते थे। हम लोगों के मना करने पर भी नहीं मान रहे थे। इसी कारण जमीन बचाने के लिए हम सब ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से दोनों को फावड़ा व ईंट से मार दिया।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार 

राहुल पुत्र स्व आशाराम राजपूत, राम खिलावन पुत्र सोनेलाल निवासी कवराबोझ थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात और करिश्मा पत्नी अमित कुमार निवासी ग्राम नगला पूठ शामिल है। रामखिलावन रिश्ते में आशाराम का समधी है।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: अन्ना मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने परिषदीय स्कूल में किया बंद... प्रधान के विरोध पर हुई नोकझोंक

संबंधित समाचार