मुरादाबाद : गोलियों की तड़तड़ाहट, लूट की कोशिश नाकाम...गोली लगने से अंडा व्यापारी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के ढक्का मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने अंडा कारोबारी को दुकान में गोली मार दी। इसके बाद वह फरार हो गए। फायरिंग के आवाज सुनकर कर्मी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर मझोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अंडा व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मझोला थाना अध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। गोदाम के आस पास और ढक्का रोड के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है।

मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार ढक्का रोड पर बदमाशों ने मंगलवार रात लूट के विरोध में अंडा व्यापारी हरि सिंह को गोली मार दी। घटना के समय वह कैश काउंटर पर बैठे थे और कर्मचारी अंदर गोदाम में काम कर रहे थे। उन्होंने तमंचा निकालकर व्यापारी को धमकाया और कैश निकाल कर काउंटर के ऊपर रखने के लिए कहा। पीड़ित व्यापारी ने शोर मचाते हुए वहां से भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर कर्मचारी गोदाम से बाहर आए तो तीनों बदमाश बाइक से भाग गए। पीठ और हाथ में गोली लगने से घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मूलरूप से बिजनौर के धामपुर निवासी हरि सिंह (40) मुरादाबाद में लाइन पार दुर्गा नगर में रहते हैं। मझोला क्षेत्र में ढक्का रोड पर उनका दीपा एग नाम से अंडे का गोदाम है। 

घटना की जानकारी होने के बाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया अस्पताल पहुंचे और घायल हरी सिंह का हालचाल जाना और उन्हें हायर सेंटर रेफर किए जाने को कहा। जिसके बाद हरी सिंह को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सवेंद्र कुमार के बाइक पर तीन बदमाश लूट के इरादे से आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की तलाश कर आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आयकर में बढ़े छूट, विदेशों की तरह व्यापारियों को मिले शिक्षा स्वास्थ्य की निशुल्क सुविधा

संबंधित समाचार