कानपुर में मोबाइल कंपनी के टावर से लेकर जनरेटर तक हुआ गायब, मकान मालिक पर दर्ज हुआ मुकदमा....

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में मोबाइल कंपनी का टावर चोरी हो गया है।

कानपुर में जीटीएल कंपनी का टावर चोरी हो गया है। सर्वे टीम निरीक्षण करने पहुंची तो मकान मालिक ने घर में घुसने से मना कर दिया।

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा विश्व बैंक स्थित एक मकान में जीटीएल कंपनी का टावर से लेकर जनरेटर तक गायब हो गया। सर्वे टीम निरीक्षण करने पहुंची तो मकान मालिक ने घर में घुसने से मना कर दिया। कंपनी ने मकान मालिक पर 28 लाख से अधिक लागत का सामान चोरी करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।  

बर्रा दो निवासी हरी शंकर शुक्ला ने बताया कि वह जीटीएल कंपनी में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है। बताया कि उनकी कंपनी एयरसेल मोबाइल कंपनी के टॉवर लगाने का काम करती है। जिसका एक टॉवर बर्रा विश्व बैंक आई ब्लॉक निवासी जगत पाल सिंह उमराव के मकान में वर्ष 2008 में 20 साल के अनुबंध पर लगा था। बताया कि एयरसेल मोबाइल कंपनी बंद हो जाने के बाद से करीब पांच साल से किराया नहीं दिया जा रहा था। 

टॉवर के सर्वे का जिम्मा हरी शंकर को दिया गया था। 14 मार्च 2023 को हरी शंकर जब सर्वे कर रहे थे तो उन्हें  जगत पाल के मकान में टॉवर नहीं दिखा। आरोप है कि जांच करने पर जगत पाल ने मकान में घुसने नहीं दिया, जिसके बाद हरी शंकर ने कंपनी के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। कंपनी से आई सर्वे टीम ने भी जांच का प्रयास किया, जिस पर मकान मालिक ने अभद्रता कर दी। जिसके बाद टीम ने बर्रा थाने में शिकायत की। 

हरी शंकर ने बताया कि मकान से टॉवर, डीजल जनरेटर, इलेक्ट्रिकल फिटिंग व अन्य सामान समेत करीब 28.77 लाख का सामान चोरी हो गया। बर्रा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि हरी शंकर की तहरीर पर मकान मालिक के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Etawah News: महिला ने रिवाल्वर से खुद को मारी गोली , गंभीर... पति की इस आदत से थी परेशान....

संबंधित समाचार