बरेली: गेहूं खरीद की तैयारी जोरों पर, किसानों के लिए पंजीकरण पोर्टल खुला

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

शासन ने इस साल 150 रुपये बढ़ोतरी कर 2275 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी किया निर्धारित

बरेली, अमृत विचार। गेहूं खरीद की तैयारियों को लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। पंजीकरण पोर्टल खुल गया है। जिले के 67 किसान अब तक पंजीकरण करा चुके हैं। इस वर्ष 15 मार्च से खरीद शुरु होगी। किसान नजदीक के जनसेवा केंद्र पर पंजीकरण करा सकते हैं।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शासन ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं का खरीद मूल्य 150 रुपये बढ़ोतरी करते हुए 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जनसुविधा केंद्र के अलावा किसान साइबर कैफे, मोबाइल ऐप के माध्यम से विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

पिछले साल पंजीकरण करवा चुके किसानों को फिर से पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। केवल पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा। उन्होंने कहा कि ओटीपी आधारित व्यवस्था होने के चलते किसान मौजूदा मोबाइल नंबर ही अंकित कराएं ताकि मैसेज के जरिये ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।

किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय (0581-4002279), तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या मंडियों में तैनात विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं। किसानों को गेहूं का भुगतान आधार सीडेड (लिंक) बैंक खातों में पीएफएमएस के माध्यम से होगा।

एडीएम नगर को खरीद अधिकारी नामित किया
आरएमओ सचिन कुमार ने बताया कि डीएम रविंद्र कुमार ने अपर जिलाधिकारी नगर को गेहूं खरीद अधिकारी नामित किया है। क्रय केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने के साथ एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे हैं। इस संबंध में सभी एसडीएम को डीएम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

क्रय केंद्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गेहूं खरीद केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की गई थी। इस बार गेहूं के मूल्य में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें: बरेली: दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर पड़ोसी ने की 1.65 लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

 

 

संबंधित समाचार