लखीमपुर खीरी: परिवार नियोजन के मूल मंत्रों को अपनाने में महिलाएं आगे, बढ़ रही लाभार्थियों की संख्या
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। परिवार नियोजन को अपनाने में जिले की महिलाओ ने पुरूषों को पीछे छोड़ दिया है। 'पहला बच्चा अभी नहीं' और 'दूसरा बच्चा जल्दी नहीं' इन मूलमंत्रों को अपनाने में दंपति रुचि ले रहे हैं।
दो जिलों के फेर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य पड़ा मंद
मितौली- बड़ागांव मार्ग के चौड़ीकरण की प्रगति धीमी होने के कारण निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण नहीं हो पाया है। इस मार्ग की कुल लंबाई 9 किलोमीटर है, जिसमें जनपद सीतापुर और लखीमपुर का क्षेत्र लगता है। सीतापुर क्षेत्र में करीब पांच किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया गया है, लेकिन यह कार्य भी अधूरा है। जबकि लखीमपुर क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारों को दुरूस्त किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: बकाया रुपए मांगने पर व्यापारी ने गाली गलौज कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
