लखीमपुर खीरी: बकाया रुपए मांगने पर व्यापारी ने गाली गलौज कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नमक का बकाया 2,55,372 रुपए रुपए वापस मांगने पर ओम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ने गोला साल्ट सप्लायर्स फर्म के प्रोपाइटर के साथ गाली गलौज की और धमकाते हुए रुपए देने से इंकार कर दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी फर्म के प्रोपाइटर के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर की गुड़मंडी निवासी पंकज गुप्ता ने बताया कि वह गोला साल्ट फर्म के प्रोपराइटर है और नमक का व्यापार करते हैं। ओम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अरुणेश पटवा निवासी जंगबहादुरगंज थाना पसगवां ने 26 जून 2020 से 29 जनवरी 2021 तक 9,15,372 रुपए का साल्ट (नमक) खरीदा था क्रय किया और 16 जनवरी 23 तक कुल 6,60,000 रुपए का भुगतान किया है।
आरोपी पर फर्म का 2,55,372 रुपए बकाया है। उन्होंने 16 जनवरी 23 को आरोपी से उसके मोबाइल पर अपना बकाया रूपया मांगा तो आरोपी ने गालियां दी और धमकी दी कि यदि दोबारा तगादा करोगे तो जान से मरवा दूंगा। बकाया रुपए भूल जाओ। उन्होंने बताया कि आरोपी की उसे पैठ पुलिस में भी है जिस कारण तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर उसने कोर्ट की शरण ली।
सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि अमानत में खयानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पुलिसकर्मियों के धक्के से चल रही कोतवाली सदर की जीप, वीडियो वायरल
