रामलला के निमंत्रण को ठुकराने वाले को ठुकरा देगा देश : रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बोले, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय से की मुलाकात
अयोध्या, अमृत विचार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार सुबह अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव संपत राय से भी मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जो भी रामलला के निमंत्रण को ठुकराएगा उसे देश ठुकरा देगा और जो थोड़ा शेष है, वह भी अवशेष बचाने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय विश्व हिंदू परिषद सहित संघ के सभी पदाधिकारी से हमारी पुरानी मुलाकात रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ करने को लेकर उन्हें हम और पूरा देश उनको शुभकामनाएं दे रहा है। रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। आज अयोध्या पुनः अपने गौरव को प्राप्त कर रही है।
ये भी पढ़ें -75 तीर्थों का जल व रज लेकर रामोत्सव जागरण का राम रथ पहुंचा संगम, हुआ भव्य स्वागत
