प्राण प्रतिष्ठा समारोह : 70 प्लेन उतारने को मांगे टाइम स्लाट्स, एयर ट्रैफिक देख मिलेगी अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या ही नहीं अगल-बगल के जिलों के एयरपोर्ट पर भी उतरेंगे विमान 

अयोध्या, अमृत विचार। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अयोध्या में विशिष्ट अतिथियों का रेला उमड़ने वाला है। करीब 100 प्लेन से अतिथियों के आने की संभावना जताई जा रही है। यहां क्षमता न होने के कारण अयोध्या के आस-पास के जिलों में बने एयरपोर्ट पर प्लेन उतारे जाएंगे। आवेदकों ने टाइम स्लाट्स भी मांगे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी एयर ट्रैफिक के हिसाब से प्लेन को उतारने की अनुमति देगी।
       
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि 21 और 22 जनवरी के लिए अब तक 70 लोगों के आवेदन एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिल चुके हैं। आसपास के जिलों की एयरपोर्ट अथॉरटीज एयर ट्रैफिक देखने के बाद ही आवेदकों को प्लेन उतारने की अनुमित देगी। 

अतिथियों के लिए पूरे प्लान के साथ होगा रूट का इस्तेमाल
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर तक जाने के लिए बन रहे कॉरिडोर लगभग तैयार हो चुके हैं। उन पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। विशिष्ट अतिथियों को राम मंदिर तक ले जाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। साथ ही यह भी तैयारी की गई है कि हमें कब रामपथ का इस्तेमाल करना और कब महोबरा बाईपास का। ट्रैफिक मैनेजमेंट व पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। 

लखनऊ से आने वाले अतिथियों के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
अतिथि देवो भव: का संदेश देने के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार है। लखनऊ से सड़क मार्ग से होकर आने वाले अतिथियों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील कर िदया जाएगा।

ये भी पढ़ें -रामलला के निमंत्रण को ठुकराने वाले को ठुकरा देगा देश : रावत

संबंधित समाचार