गरमपानी: भारी मात्रा में सिलेंडर उतारने वालों पर कसेगा शिकंजा

गरमपानी: भारी मात्रा में सिलेंडर उतारने वालों पर कसेगा शिकंजा

गरमपानी,अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे खैरना गरमपानी क्षेत्र में रसोई गैस की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने को पूर्ति विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। बेतालघाट गैस गोदाम से पहुंचने वाले वाहन से अब कार्ड धारकों की मौजूदगी में ही सिलेंडर मिलेंगे वहीं एक बार में चार सिलेंडर ही दिए जाएंगे। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार कालाबाजारी में लिप्त तस्करों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में रसोई गैस व पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी चरम पर है। कालाबाजारी में लिप्त तस्कर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से सिलेंडर उतार ऊंचे दामों में बिक्री कर रहे हैं तो वहीं गैस गोदाम बेतालघाट से उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर लेकर पहुंचने वाले वाहन से भी एक साथ 15 - 20 सिलेंडर उतार लें रहे हैं जिस कारण उपभोक्ताओं को सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं।

कालाबाजारी में लिप्त तस्कर संकट पैदा कर फिर ऊंचे दामों में लोगों को बिक्री कर रहे हैं। बीच बाजार हो रहे काले कारोबार से अनहोनी का अंदेशा भी बना हुआ है। लगातार मामला उठने के बाद अब पूर्ति विभाग हरकत में आ गया है। कालाबाजारी में लिप्त तस्करों पर शिकंजा कसने की विशेष तैयारी कर ली गई है इसके तहत पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत ने गैस गोदाम बेतालघाट को विशेष निर्देश जारी किए है।

अब गैस गोदाम से क्षेत्र में पहुंचने वाले वाहन से उपभोक्ता की मौजूदगी में ही सिलेंडर दिए जाएंगे‌। विशेष परिस्थितियों में एक उपभोक्ता को चार से अधिक सिलेंडर उपलब्ध नहीं होंगे। पूर्ती निरीक्षक अनीता के अनुसार कालाबाजारी पर अंकुश को सख्ती से कदम उठाए जाएंगे वहीं कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कार्रवाई भी होगी। 

ताजा समाचार

5 अक्टूबर का इतिहास: आज ही के दिन मोबाइल फोन क्रांति के सूत्रधार स्टीव जॉब्स का हुआ था निधन
Gonda News: इटियाथोक में सगे साढ़ू ने युवक की गला रेतकर की हत्या, इलाके में हड़ंकप, आरोपी हिरासत में
Haryana Elections: हरियाणा की 90 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, मनु भाकर ने डाला वोड
ड्रोन बना कर ऐसे अर्न कर सकते हैं लाखों रुपए, 2.5 ट्रिलियन की होगी भारतीय ड्रोन मार्केट
बुढ़ापे से जवान बनाने का झांसा...222 लोगों से 35 करोड़ की ठगी, कानपुर के ठग दंपती फरार, ऐसे करते थे पूरा खेल, अब SIT करेगी जांच
मुरादाबाद: गैंगस्टर की आरोपी रिंकी का बिजनौर जाकर कुर्क किया मकान