लखनऊ: प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने Hewett Polytechnic के छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए वित्तपोषित छात्रावास का किया लोकार्पण

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित हीवेट पॉलिटेक्निक (Hewett Polytechnic) में अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्रों के लिए एआईसीटीई (AICTE) दिल्ली द्वारा वित्तपोषित 70 बेड के छात्रावास का लोकार्पण किया। उद्घाटन के साथ मंत्री आशीष पटेल ने पॉलिटेक्निक परिसर के ग्राउंड में रुद्राक्ष पौधे का रोपण किया। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी बांटा।

अनुसूचित जातिजनजाति के छात्रों के लिए वित्तपोषित छात्रावास का किया लोकार्पण

इस दौरान प्राविधिक शिक्षा मध्य क्षेत्र के संयुक्त निदेशक विजय पाल सिंह, प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा० एस० अस्थाना, सदस्य राजेश कुमार, संजय कुमार, प्रधानाचार्य कुंदन सिंह, कई सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य, पूर्व प्रधानाचार्य समेत संस्था के प्रोफेसर और भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने Hewett Polytechnic के छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट (1)

बता दें कि यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत हीवेट पॉलिटेक्निक के 280 छात्र छात्राओं को टैबलेट बांटे। इस दौरान सभी छात्र बेहद खुश और उत्साहित नजर आए। टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों ने कहा कि टैबलेट मिलने से उनकी आगे की पढ़ाई में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। इसके लिए उन्होंने यूपी की योगी सरकार का आभार जताया। वहीं मंत्री आशीष सिंह ने छात्रों को इंजीनियरिंग क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्र छात्राओं को आज टैबलेट मिला है वो उसका सही उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई को और बेहतर करेंगे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : BHMS, BAMS में लागू हुआ नेशनल एग्जिट एग्जाम, प्रदर्शन करने को मजबूर हैं स्टूडेंट - देखिये वीडियो

संबंधित समाचार